Political Science, asked by linju5107, 1 year ago

वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी का क्या योगदान है?

Answers

Answered by bhavyatripathi1837
121

Hey mate!!

Here is your perfect answer.

वैश्विकरण में प्रौद्योगिकी का योगदान --

वैश्विकरण में प्रौद्योगिकी का बहुत महत्व है. 1990 के दशक में आई प्रौद्योगिकी की क्रांति ने विश्व को एक छोटा सा गाँव बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टेलीफोन, टेलीग्राफ़ तथा इंटरनेट जैसे संचार के साधनों ने विश्व के अनेक देशों में विचार एवं पूंजी की आवाजाही आसान हुयी है. अतः कहा जा सकता है कि वैश्विकरण में प्रौद्योगिकी का बहुत अधिक योगदान है. प्रौद्योगिकी का प्रभाव हमारे सोचने के तरीके पर भी पड़ता है. हम अपने बारे में जिस ढंग से सोचते हैं और हम सामूहिक जीवन के बारे में जिस प्रकार सोचते हैं, प्रौद्योगिकी का उस पर असर पड़ता है.

Hope it helps you.

Mark it as brainliest, if it helps you.

Answered by ritubaliyan19
3

वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी के निमालिखित योगदान हैं-

1• परस्पर संबंध और एकीकरण की प्रक्रिया ही वैश्वीकरण कहलाती है। बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ विदेशी व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसके कारण बाजारों का एकीकरण और वैश्वीकरण संभव हो पाया है।

2• विदेशी व्यापार के दौरान दो देशों के बीच संपर्क के लिए संचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है।

3• हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। जैसें- विभिन्न आँकडों की गणना इत्यादि के लिए।

4• सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विभिन्न जानकारियाँ इक्टठा करने के लिए किया जाता है। अतः वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान है।

Similar questions