विश्व खाद्य समस्या पर एक निबंध
Answers
Answer:
कृषि तकनीकी व उर्वरकों के विकास के कारण 1960 के दशक से वैश्विक खाद्य उत्पादन में तीव्र वृद्धि हुई है, परन्तु फिर भी आज सम्पूर्ण विश्व में भूखे और कुपोषित व्यक्तियों की संख्या पहले की तुलना में कहीं अधिक हो गयी हैं । यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है ।
विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम के अनुसार खाद्यान्नों का बढ़ता हुआ अभाव एक महासंकट का संकेत दे रहा है । विश्व बैंक ने अपने एक अध्ययन में पाया है कि सम्पूर्ण विश्व में करीब 800 मिलियन लोग भूखमरी से प्रभावित है । अगर हम इस अध्ययन के विवरणों पर नजर डालें तो हमें स्थिति की भयावहता समझ में आयेगी ।
Explanation:
वर्तमान परिवेश में सबसे बड़ी समस्या खाद पदार्थ में मिलावट की समस्या दूध खोवा पनीर खाते में मिलावट की समस्या पुराने छापेमारी में खाते में मिलावट की समस्या है कानून के लंबे दाम पर कुछ लोगों पकड़ा है कानून के लंबे दांत एवं लंबी प्रक्रिया के चलते हुए साफ बच जाते जाते मिलावट करके लोगों के साथ खिलवाड़ कर इस प्रकार के धंधे में काफी रुपए कमाते सरकारी अफसरों एवं अधिकारों के साथ उनके सभी खुले आम व्यापार करते हैं