Social Sciences, asked by antasd157, 10 months ago

विश्व में प्रथम रेलगाड़ी कब और कहाँ से कहाँ तक चली?

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

विश्व में पहली रेलगाड़ी इंग्लैंड के लिवरपूल से मैनचेस्टर के बीच 27 सितंबर 1825 को चली थी।

जॉर्ज स्टीफन्सन ने 1814 में भाप का इंजन बनाया था। यह इंजन अपने से भारी वस्तुओं को खींचने में सक्षम था। इसी प्रक्रिया में आगे रेलगाड़ी का विकास हुआ और 27 सितंबर 1825 को भाप के इंजन की सहायता से विश्व की पहली रेलगाड़ी को खींचा गया। इस रेल गाड़ी में 600 यात्री सवार थे। इसके बाद रेलगाड़ी को चलाने के लिए अनेक देशों ने कोशिशें शुरू कर दीं थीं।

भारत में पहली रेलगाड़ी 1853 में मुंबई से ठाणे के बीच चली थी।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

विश्व की प्रथम रेलगाड़ी 1825 ई. में स्टॉकटन से डार्लिंगटन तक चली थी।

Similar questions