१) विश्व में सबसे उँचाई पर कौन-सी सड़क है ?
Answers
Answered by
3
Answer:
Gorky Bakshi
Explanation:
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नवंबर 2017 में लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया. बीआरओ द्वारा बनाई गयी यह सड़क सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क है. सीमा सड़क संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी.
Answered by
1
Answer:
चीन के कड़े विरोध के बाद भी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में मोटर वाहन चलने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई है. यह सड़क 19,300 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित 'उमलिंगला टॉप' से होकर गुजरती है. बीआरओकी 'हिमांक परियोजना' के तहत यह कामयाबी हासिल की गई. यह लह से 230 किमी दूर हानले के पास स्थित है
Similar questions