विषुवत रेखीय भागों में अधिक तापमान एवं आर्द्रता का क्या कारण है?
Answers
विषुवत रेखीय भागों में अधिक तापमान एवं आर्द्रता होती है।
कारण —
हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी का आकार गोल है। पृथ्वी के इस उभरे हुये अर्थात गोल आकार के कारण पृथ्वी की सतह के सभी क्षेत्रों पर सूर्य की किरणें एक सी नही पड़ती हैं।
सूर्य की किरणें कहीं पर सीधी पड़ती हैं तो कहीं पर तिरछी पड़ती हैं। जिन क्षेत्रों में सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं वहां वो ज्यादा फैलती हैं, इस कारण वो ज्यादा गर्मी उत्पन्न नही करतीं, जैसे कि ध्रुवीय या उच्च अक्षांश वाले क्षेत्र। जबकि जिन जगहों पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं, वहाँ वो ज्यादा गर्मी उत्पन्न करती हैं। जैसे कि विषुवत रेखीय क्षेत्र।
विषुवत रेखीय भागों में सूर्य की किरणें एकदम सीधी पड़ती हैं, इस कारण इन क्षेत्रों में ज्यादा गर्मी उत्पन्न होती है। यही कारण है कि विषुवत रेखीय प्रदेशों में अधिक तापमान एवं आर्द्रता होती है।