Hindi, asked by shivangy061, 10 months ago

विषय
लोकडाजकै दौरान सरकार द्वारा दिए गए
निदेशों का पालन करना व गरीबव
असहाय
व्यक्तियों की मदद कैलिरसारी
बढना पर निबन्ध​

Answers

Answered by archnakumarimairwa
1

Answer:

नमस्ते मेरे भाई/ बहन

मै अनुराग सिंह

जी आप इसे मजाक न समझे, क्योंकि आज आपने जो सवाल किया है ये सवाल असल में बहुत कम ही लोग करते है और आपने इसे किया है।

Explanation:

अब मै आपको बताना चाहता हूं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किसने किया है,और किसने गरीब व असहाय लोगों की मदद की है चलिए मै अब बताना शुरू करता हूं अब इसे आप ध्यान से पढ़िए समझिए। सबसे पहले हमारे गांव या शहर के बूढ़े अस्वस्थ ने लॉकडॉउन का पालन किया है, मैंने अपनी आंखो से देखा है कुछ लोगो को जो दिनभर घर के अंदर पड़े रहेंगे कुछ सोचेंगे कोई किताब पढ़ेंगे और शाम को बालकनी में कुर्सी लगाकर कुछ हमे भी बताएंगे ज्ञान के चीज जो कि हम कभी नहीं पढ़े है चलिए मैंने आपको एक छोटी सी पंक्ति में बताया है चलिए अब मै आपको मदद के बारे में बताता हूं किसने किया है, हमसभी का मदद पहले डॉक्टर यानी चिकित्सक सफाईकर्मी और kwarntin में लगे शिक्षकों ने और गरीबों और असहायों का मदद इन बदतमीज नेताओं ने जो कि 1 केजी चावल नहीं देते थे और न एक मास्क लेकिन फोटो जरूर कैप्चर करते थे और कुछ सरकारी कर्मी भी एक मास्क और साबुन दिए नहीं की वायरल किया जाता था ये लिखकर की इस falane चिलाने गांव में पहुंचकर मास्क साबुन हैंडबिल का वितरण किया शर्म आनी चाहिए इन्हे कमसे कम सरकार की भी तो इज्जत करो।

Similar questions