विषय- नगर पालिका के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी को पारा लिखकर अपने
मोहल्ले मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
की मांग कीजिये
letter writing pls help me
Answers
Answer:
सेवा में,
माननीय जल अधिकारी
महोदय,लालचौक, अंधेरी वेस्ट
मुंबई ४५६७८०
दिनांक--०१-०३-२०१८
विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।
महोदय,
मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।
मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।
यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।
पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।
आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।
धन्यवाद।
सुरेश पाटिल
स्थानीय वासी।
दिप नगर,
नवादा ।
दिनांक 29 मार्च, 20XX
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिप नगर, नवादा ।
विषय दूषित पेयजल-आपूर्ति के लिए शिकायत पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन पूर्वक मैं आपका ध्यान दिप नगर, नवादा में दूषित पेयजल-आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह जानते हुए कि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियाँ पैदा होती है, फिर भी शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को दूषित पानी पीने को बाध्य होना पड़ रहा है। जलापूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन अधिकांश जगह फट-फूट गई है, जिसके कारण कई प्रकार की गंदगी पेयजल में मिलकर नलों से निकल रही है। कि दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार भी पड़ गये हैं जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द यहाँ का निरीक्षण कर शुद्ध पेयजल-आपूर्ति की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें। आशा है, आप इस विषय पर त्वरित कार्यवाही कर, लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
राघवेंद्र कुमार