Hindi, asked by harendrapal577, 8 months ago



विषय _नई शिक्षा नीति

1 प्रधानमंत्री के नाम पत्र

Answers

Answered by nikhiljatt1234
1

Explanation:

: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कुलपतियों व शिक्षाविदों के साथ बैठक की। जानें उन्होंने क्या कहा...

pm-modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

PM Narendra Modi on National Education Policy 2020: देश में जल्द ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू होने जा रही है। मेघालय के बाद अब गुजरात ने भी राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। आज (सोमवार, 7 सितंबर 2020) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के विभिन्न शिक्षाविदों व कुलपतियों के साथ इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

Ad

कुलपतियों व शिक्षाविदों से प्रधानमंत्री ने कहा कि ' 1986 के बाद पहली बार स्टूडेंट्स के सिर से विशेष संकाय चुनने का दबाव खत्म किया गया है। अब देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पत्रों के साथ-साथ पूरे जोश से लागू करना इससे संबंधित सभी भागीदारों की जिम्मेदारी है। इससे जितने ज्यादा शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी जुड़ेंगे, यह उतने ही बड़े स्तर पर लाभकारी होगी।'

नई नीति के बारे में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति की तारीफ की और इसे स्टूडेंट्स के लिए बेहद लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि 'नई शिक्षा नीति पढ़ने के बजाय सीखने पर जोर देती है। यह पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर स्टूडेंट्स में विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने की क्षमता विकसित करने पर जोर देती है। अब हमारे युवा अपनी रुचि के अनुसार कौशल सीख सकेंगे।'

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस में 5846 पदों पर भर्तियां, आवेदन का आखिरी मौका

पीएम ने कहा, 'रक्षा व विदेश नीतियों की तरह ही शिक्षा नीति भी सरकार नहीं, देश की है। भारत सीखने का पुरातन केंद्र रहा है। सरकार 21वीं सदी तक देश को फिर से नॉलेज इकोनॉमी का केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस नीति ने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के लिए भारत में कैंपस स्थापित करने के रास्ते खोले हैं।'

ये भी पढ़ें : New Education Policy: नई शिक्षा नीति लागू करने में अभी बाकी है सबसे बड़ी चुनौती

'इस नीति के तहत स्टूडेंट्स को शुरुआती कक्षाओं से ही वोकेशनल एक्सपोजर मिलेगा। इससे हमारे युवा जिंदगी के लिए बेहतर ढंग तैयार हो सकेंगे। प्रैक्टिकल लर्निंग के जरिए युवाओं की ग्लोबल जॉब मार्केट में भागीदारी बढ़ेगी। साथ ही वे देश में भी पसंद का रोजगार पाने के लिए पूरी तरह सक्षम होंगे।'

रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ

Like

Follow

Telegram

डाउनलोड ऐप

Subscribe to Notifications

IBSW-CDP कोरोना काल में भी भारत के बच्चों को दे रहा है इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी से पढ़ने के अवसर

अगला लेख

Ad

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:

राष्ट्रीय शिक्षा नीतिनरेंद्र मोदी

पाइए एजुकेशन न्यूज और कैरियर समाचार , ऐडमिशन अलर्ट समाचार,(सरकारी नौकरी), और सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

Hindi NewsEducationEducation News in Hindi nep 2020, what pm narendra modi said on new national education policy in india

ऐप पर पढ़ें

Ad

Similar questions