Hindi, asked by blue6y, 11 months ago

विषय पर निबंध लिखें
मिरा प्रिय खेल

class 8th standard in bullet points.... in paragraphs. ​

Answers

Answered by nishabundela11
2

Answer:

कबड्डी अब भारत में प्रसिद्ध खेल बन चुका है पहले कबड्डी केवल पंजाब सूबे में ही खेली जाती थी किन्तु अब यह खेल पूरे भारत के इलावा पाकिस्तान , नेपाल , केनेडा जैसे देशों में खेली जाने लगी है।Kabaddiयह ऐसा खेल है जिसे खेलने के लिए किसी प्रकार के सामान की आवशयकता नहीं पड़ती जैसा के दूसरी खेलों में होता है। जैसे के क्रिकेट में बल्ला और गेंद होती है। कबड्डी के लिए किसी प्रकार के ख़ास जगह की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि यह तो थोड़ी सी जगह में ही खेली जा सकती है। इस खेल में खिलाड़ी की चुस्ती -फुर्ती और ज़ोर मायने रखता है।

यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है एक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं। कबड्डी (Kabaddi) के मैदान के बीचो बीच एक लाइन होती है जिसे पाला कहा जाता है। खेल शुरू होते ही एक टीम का एक खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी कहते हुए विरोधी टीम के पाले में जाता है जिसे रेडर कहा जाता है दूसरी सभी जाफ़ी कहलाते हैं। रेडर को दूसरी टीम के किसी भी एक खिलाड़ी को छू कर मैदान के बीचो -बीच खींची लाइन को पार करना होता है जिसके लिए एक समय निर्धारित किया जाता है इस समय के बीच ही रेडर को जाफ़ी को हाथ लगाकर पाले में आना पड़ता है अगर वो पहुँच जाता है तो उसे अंक मिल जाता है और यदि जाफ़ी रेडर को अपने पाले के अंदर ही पकड़ ले और उसे मैदान के बीच की लाइन को छूने ना दे तो अंक जाफी को मिल जाता है।

कबड्डी (Kabaddi) का खेल भारत के गांवों में ज्यादा खेला जाता है ये खेल बुद्धि और ताकत का खेल है।

Answered by mercy61
2

That's the answer to your question.

Attachments:
Similar questions