Science, asked by notso7114, 9 months ago

विटामिन बी-1 की कमी से कौनसा रोग हो। जाता है ?

Answers

Answered by Dhruvraaj
2

Answer:

beri beri

Explanation:

विटामिन बी की कमी से बेरी बेरी नमक बीमारी होती है

beri beri symptoms include heart desies loss of weight and appetite it also effects the nervous system of the patient

please mark me brainlliest

Answered by halamadrid
0

Answer:

विटामिन बी-१ या थाइमिन की कमी की वजह से 'बेरीबेरी',नामक रोग होता है।

बेरीबेरी रोग के २ प्रकार है:

१.शुष्क बेरीबेरी: इसमें मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र पर असर होता है,जिस वजह से नसों को क्षति पहुंचती है।बोलते समय मुश्किल होना,उल्टी होना,दर्द महसूस होना,पक्षाघात,अनैछिक आंखों की हरकत,पैरों और हाथों में झुनझुनी होना,मांसपेशियों के ताकत में कमी ये सब इस रोग के लक्षण है।

२.आर्द्र बेरीबेरी:

इसमें मुख्य रूप से हृदय और परिसंचरण तन्त्र पर असर होता है।गंभीर मामलों में,इसमें हृद्पात भी हो सकता है।

तेज दिल की धड़कन,पैरों में सूजन,शारीरिक क्रिया के दौरान साँस लेने में तकलीफ होना ये सब इस रोग के लक्षण है।

यदि इलाज नही किया गया,तो बेरीबेरी एक जानलेवा बीमारी साबित हो सकती है।

Similar questions