वृत्तांत लेखन शहीद दिवस
Answers
वृत्तांत लेखन शहीद दिवस
पिछले महीने की 30 जनवरी को हमारी पाठशाला में शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस पर कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। हमारी पाठशाला के छात्रों ने और शिक्षकों ने शहीद दिवस के लिए सारी तैयारी की थी |
सब ने देशभक्ति के गाने गा कर शहीदों ओ याद किया | बहुत सारे छात्रों ने नाटक भी प्रस्तुत किए | मुख्य अध्यापक ने हमें देश के वीरों के बारे में बताया | देश की आज़ादी और दिए गए बलिदानों के बारे में बताया | भारतीय क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु आदि सब को याद किया |
शहीद दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम भी हुए थे और हमारे शिक्षकों ने भी हमारा साथ दिया था। उस दिन हमारे शिक्षक हमारे अध्यापक कम बल्कि हमारे मित्र अधिक लग रहे थे। हमारे सारे अध्यापक हमारे साथ बड़ी आत्मीयता से पेश कर रहे थे। उस दिन हमें अपने अध्यापकों का एक नया रूप देखने को मिला। शहीद दिवस वाले दिन हम सब ने अपनी आज़ादी के कुर्बानी को याद किया |