Hindi, asked by rajat9102, 1 year ago

वृत्तांत लेखन:विज्ञान दिवस २८ फेब्रुवारी in hindi​

Answers

Answered by Binaysahani
8

hope this helpful for you✌

Attachments:
Answered by bhatiamona
10

                               वृत्तांत लेखन:विज्ञान दिवस २८ फेब्रुवारी

पिछले महीने की  29 फरबरी  को D.A.V पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस मनाया गया। 29 फरबरी विज्ञान दिवस  के दिन कुछ कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का  आयोजन किया गया था । हमारी पाठशाला  के छात्रों ने और शिक्षकों ने विज्ञान  दिवस के लिए  सारी तैयारी की थी |

मुख्य अतिथि केके गुप्ता, व्यवस्थापक अभिजीत पालीवाल और प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल  का निरीक्षण किया। टीचर हिमांशु गौर, जुनैद, आशीष, और कविता सक्सेना ने छात्र-छात्राओं  का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ टीचर डीपी द्विवेदी, एन. सिंह, यूएस व्यास, भास्कर काले आदि टीचर मौजूद रहे।

इस प्रदर्शनी में सभी स्कूल के छात्र बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते है।

इस प्रदर्शनी में विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास के अनेक प्रकार के विज्ञान से संबंधित नए-नए मॉडल का प्रदर्शन किया।  

विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी।  

प्रदर्शनी में कक्षा नौ के छात्र शैफी अली, कबीर कपूर, प्रसन्न शुक्ला, अभय, सुमित और अभिषेक ने मॉडल के जरिये बिजली उपयोग के बारे में जानकारी दी।  

Similar questions