Hindi, asked by sujal7825, 5 months ago

वृत्तांत लेखन वार्षिक अपने विद्यालय संपन्न में वादक पुस्तिका​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

समारोह में कुंवर भरत सिंह की ओर से तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। हर संकाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले विद्यार्थी को 15 हजार, 10 हजार तथा पांच हजार पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रथम रहने वाले छात्र को स्वर्ण पदक, द्वितीय को रजत तथा तृतीय रहने वाले को कांस्य पदक दिया जाएगा। यह पुरस्कार विश्व विद्यालय के परिणाम पर आधारित होंगे।

कुंवर साहिब ने इस महाविद्यालय में एक बुक बैंक की स्थापना करने के लिए फंड देने की बात की। उनके अनुसार पुस्तकालय का अभाव अब इस महाविद्यालय में नहीं रहेगा। राणा रवि शेर सिंह के नाम एक ट्राफी की भी घोषणा की गई। इस ट्राफी के साथ 20 हजार की राशि प्रत्येक वर्ष इनाम के रूप में दी जाएगी। प्राचार्य धर्मपाल ने मुख्य अतिथि का इस घोषणाओं के लिए धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रो. संजीव गांधी ने किया। इस अवसर पर प्रो. रमेश, प्रो. बलजीत कौर, प्रो. हेम प्रभा, प्रो. इंद्र बाला, प्रो. सतबीर, प्रो. प्रवीण, प्रो. रजनी उपस्थित थे।

mark as brilliant.

Similar questions