India Languages, asked by kanishka8073, 11 months ago

वातावरण पर कविता please let me know ​

Answers

Answered by parvd
3

Answer:

hye mate!

Explanation:

रो-रोकर पुकार रहा हूं,

हमें जमीं से मत उखाड़ो।    

रक्तस्राव से भीग गया हूं मैं,

कुल्हाड़ी अब मत मारो।

 

आसमां के बादल से पूछो,

मुझको कैसे पाला है।  

हर मौसम में सींचा हमको,

मिट्टी-करकट झाड़ा है।

 

उन मंद हवाओं से पूछो,  

जो झूला हमें झुलाया है।

पल-पल मेरा ख्याल रखा है,

अंकुर तभी उगाया है।  

 

तुम सूखे इस उपवन में,

पेड़ों का एक बाग लगा लो।

रो-रोकर पुकार रहा हूं,  

हमें जमीं से मत उखाड़ो।

 

इस धरा की सुंदर छाया,

हम पेड़ों से बनी हुई है।  

मधुर-मधुर ये मंद हवाएं,  

अमृत बन के चली हुई हैं।

Similar questions