Accountancy, asked by bsavita254, 1 month ago

वेतन शीर्षक की आय में किराया मूल्य मकान का मूल्यांकन कैसे किया जाता है​

Answers

Answered by KonikaGupta
7

Answer:

इसी प्रकार यदि जनंसख्या 25 लाख से अधिक है तो इस अवधि में देय वेतन का 15%, और यदि जनसंख्या 10 लाख तक है तो उस अवधि में देय वेतन का 7.5% माना जायेगा। (b) यदि मकान नियोक्ता का नहीं है अर्थात् किराये पर लेकर कर्मचारी को दिया गया है तो वास्तविक किराये की राशि या वेतन का 15% जो दोनों में से कम हो मकान का मूल्य माना जायेगा।

Answered by manishakakkar16
0

Answer:

इसे सुनेंरोकेंअनुलाभ का तात्पर्य किसी भुगतान, फीस अथवा लाभ से है जो किसी कर्मचारी के लिए उपलब्ध है। अनुलाभ किसी कर्मचारी को वेतन या मजदूरी के अतिरिक्त प्राप्त होते हैं अनु लाभ मुद्रा के रूप में नगद या वस्तु अथवा सेवा के रूप में दिया जा सकता है। सामान्य रूप से अनु लाभ वस्तु या सेवा के रूप में ही दिया जाता है।

Explanation:

साल का कुल वेतन= ₹ 240000/

Comp से किराया मिल रहा है= ₹ 120000/

Empliyee किराया दे रहा है= ₹ 60000/

सबसे कम किराया =वास्तव में चुकाया गया किराया_वेतन का 10/%

=60000–24000=36000/ टैक्स रिबेट मिलेगी

=36000–60000=24000/ टैक्सेबल इनकम है

इसे सुनेंरोकेंइसी प्रकार यदि जनंसख्या 25 लाख से अधिक है तो इस अवधि में देय वेतन का 15%, और यदि जनसंख्या 10 लाख तक है तो उस अवधि में देय वेतन का 7.5% माना जायेगा। (b) यदि मकान नियोक्ता का नहीं है अर्थात् किराये पर लेकर कर्मचारी को दिया गया है तो वास्तविक किराये की राशि या वेतन का 15% जो दोनों में से कम हो मकान का मूल्य माना जायेगा।

To Learn more about वेतनvisit

brainly.in/question/9444556

brainly.in/question/35832479

#SPJ3

Similar questions