History, asked by dddd7750, 11 months ago

विद्रोही क्या चाहते थे? विभिन्न सामाजिक समूहों की दृष्टि में कितना फ़र्क था?

Answers

Answered by shishir303
4

1857 के सैनिक विद्रोही ब्रिटिश शासन की सत्ता को देश से उखाड़ फेंकना चाहते थे।

  • यह सैनिक विद्रोह अलग-अलग तरह के सामाजिक समूहों द्वारा एकजुट होकर एक ही उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया था और वह एकमात्र उद्देश्य था, भारत से ब्रिटिश शासन की समाप्ति। इसलिए यह संघर्ष एक ऐसे रूप में पेश किया गया था, जिसमें सभी को बराबर स्तर पर लाभ या हानि होनी थी।  
  • ब्रिटिश शासन के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग प्रताड़ित हो चला था और भारतीयों  के मन में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध असंतोष अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया था। हालांकि जो विभिन्न सामाजिक समूह इस संघर्ष में भाग ले रहे थे, उन सबके अपने-अपने हित थे, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही था।  
  • शासक वर्ग से संबंधित लोग जैसे कि मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर द्वितीय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नानासाहेब, बेगम हजरत महल, राजा कुंवर सिंह, शाहमल और आने बड़े-बड़े जागीरदारों, तालुकदार इन सभी का उद्देश्य ब्रिटिश सत्ता को उखाड़कर अपने-अपने राज्यों की जागीरो की पुनर्प्राप्ति था। क्योंकि ब्रिटिश शासकों ने छल कपट के बल पर इन सभी के राज्य अपने साम्राज्य में मिला दिए थे और सभी को उनके राज्य एवं अधिकार से वंचित कर दिया था ।
  • किसान चाहते थे कि वो राजस्व की दर में लचीलापन हो और राजस्व संग्रह के नियम बेहद कठोर ना हों। फसल खराब होने की स्थिति में किसान लोग भुगतान राजस्व का भुगतान ना कर पाए तो उनकी भूमि को नीलाम नहीं किया जाए साथ ही वे यह भी चाहते थे कि सरकार जमीदारों और महाजनो के शोषण से किसानों की रक्षा करे।
  • प्रशासन की आर्थिक नीतियों ने भारत के अनेक कारीगरों और दस्तकारों के परंपरागत आर्थिक ढांचे को नष्ट करके उन्हे बेरोजगार बना दिया था और उनका विश्वास था के ब्रिटिश शासन की समाप्ति से उनकी स्थिति पुनः पहले जैसी उन्नत हो जाएगी।  
  • सरकारी कर्मचारी चाहते थे कि उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और आगे होने वाले प्रशासनिक पदों में उनकी नियक्ति  प्रतिष्ठा वाले पदों पर नियुक्त किया जाए।  
  • धार्मिक धर्माचार्य लोग चाहते थे कि ब्रिटिश शासन ईसाईकरण करने की अपनी नीति बदले और सभी धर्मों सम्मान करे।

इस तरह हम देखते हैं कि 1857 के सैनिक विद्रोह में समाज के सारे समूहों ने एकजुट होकर भाग लिया, भले ही सबके हित अलग-अलग थे, लेकिन उद्देश्य एक ही था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“विद्रोही और राज” पाठ के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दियें लिंक्स पर जायें....

बहुत सारे स्थानों पर विद्रोही सिपाहियों ने नेतृत्व सँभालने के लिए पुराने शासकों से क्या आग्रह किया?

https://brainly.in/question/15469129

उन साक्ष्यों के बारे में चर्चा कीजिए जिनसे पता चलता है कि विद्रोही योजनाबद्ध और समन्वित ढंग से काम कर रहे थे?

https://brainly.in/question/15469148

1857 के घटनाक्रम को निर्धारित करने में धार्मिक विश्वास की किस हद तक भूमिका थी?

https://brainly.in/question/15469132

विद्रोहियों के बीच एकता स्थापित करने के लिए क्या तरीके अपनाए गए?

https://brainly.in/question/15469130

अंग्रेजों ने विद्रोह को कुचलने के लिए क्या कदम उठाए?

https://brainly.in/question/15469151

अवध में विद्रोह इतना व्यापक क्यों था? किसान, ताल्लुकदार और ज़मींदार उसमें क्यों शामिल हुए?

https://brainly.in/question/15469135

1857 के विद्रोह के बारे में चित्रों से क्या पता चलता है?  इतिहासकार इन चित्रों का किस तरह विश्लेषण करते हैं?

https://brainly.in/question/15469155

एक चित्र और एक लिखित पाठ को चुनकर किन्हीं दो स्रोतों की पड़ताल कीजिए और इस बारे में चर्चा कीजिए कि उनसे विजेताओं और पराजितों के दृष्टिकोण के बारे में क्या पता चलता है?

https://brainly.in/question/15469137

Similar questions