विदेश में रह रहे मित्र को गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
विदेश में रह रहे मित्र को गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए पत्र लिखिए
ग्रीनफील्ड-15 ए
पंचकुला
12 फरवरी, 2021
प्रिय मित्र ________
आशा है तुम विदेश में कुशल-मंगल होगे। इस बार हमारे विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अगली बार गणतंत्र के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना । हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।
तुम्हरा मित्र
___________