Hindi, asked by dubeyshreya9528, 5 hours ago

विदेश में रहने के आकर्षण पर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
5

विदेश में रहने के आकर्षण पर दो मित्रों के बीच हुए संवाद :

मित्र 1 : मोहन विदेश में रहने का अलग अनुभव है |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , कृष्ण तुमने एक बात महसूस की यहाँ सभी लोग नियमों का पालन करते है |

मित्र 1 : सही कहा , यहाँ पर सब जगह सफाई है , कोई भी ऐसे सड़कों में कूड़ा नहीं फैंकता है |

मित्र 2 : यहाँ पर सब लोग काम करते है , किसी भी बात की कोई शर्म नहीं करता है |

मित्र 1 : यहाँ पर बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ , पार्ट टाइम काम भी करते है |

मित्र 2 : यहाँ पर काम आसानी से मिल जाता है |

मित्र 1 : यहाँ की संस्कृति अलग है , सबकी सोच अलग है | सब अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते है |

मित्र 2 : यहाँ पर घूमने के लिए बहुत अच्छी-अच्छी जगह है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10419070

जयपुर की यात्रा पर जा रहे दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

Similar questions