विदेश में रहने वाले मित्र को 'नमस्ते' अभिवादन शैली का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए।
5
Answers
विदेश में रहने वाले मित्र को 'नमस्ते' अभिवादन शैली का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए।
दिनाँक 4 अप्रेल 2021
प्रिय मित्र रमन,
तुम कैसे हो? मैं यहाँ पर अच्छा हूँ। आज मैं तुम्हें हमारे भारत के अभिवादन करने के तरीके नमस्ते के बारे में बताना चाहता हूँ। कहने को तो तुम भी भारतीय हो लेकिन तुम्हारा जन्म अमेरिका में ही हुआ है और तुम विदेशी वातावरण में पले-बढ़े हो, इस कारण शायद तुम्हें भारतीय अभिवादन पद्धति नमस्ते के बारे में अधिक पता नहीं हो।
हमारे यहाँ भारत में किसी को भी मिलते समय अभिवादन के रूप में नमस्ते का प्रयोग करते हैं, जिसमें दोनों हाथ जोड़कर सामने वाले व्यक्ति को नमस्ते या नमस्कार कहा जाता है। हमारे यहाँ पश्चिम की तरह हाथ मिलाकर अभिवादन नहीं करते। नमस्ते अभिवादन पद्धति हमारे भारत की बेहद प्राचीन पद्धति है।
नमस्ते का अर्थ है आपको नमन यानी सामने वाला जो भी व्यक्ति है, उसको मैं नमन करता हूँ और अपना सर झुकाता हूँ। यह विनम्रता और शालीनता का प्रतीक है। आज कोरोनावायरस के इस दौर में जहाँ पर एक दूसरे को छूने से परहेज है, हमारी नमस्ते अभिवादन पद्धति और अधिक प्रासंगिक हो गई है।
मैं भी तुमको सुझाव दूंगा कि तुम भी अपने देश अमेरिका में अपने पूर्वजों के देश भारत की अभिवादन पद्धति ‘नमस्ते’ को और लोगों से परिचय कराओ और इसे वहां पर भी प्रचलन में लाओ, ताकि तुम्हारे पूर्वजों के इस देश की संस्कृति को दूसरे देश समझ सकें।
अगले पत्र में मैं तुम्हें भारत की दूसरी कोई नई बात से परिचित करा लूंगा। तब तक के लिए विदा।
तुम्हारा दोस्त...
संदीप
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और —▼
मई 2019 में हुये चुनाव और उसका परिणाम बताते हुये विदेश में रहने वाले मित्र या सखी को पत्र।
https://brainly.in/question/10763099
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○