Hindi, asked by niharika2008, 9 months ago

विदेश में रहने वाले मित्र को रामलीला की विशेषताओं के बारे मे बताते हुए पत्र​

Answers

Answered by bhatiamona
8

Answer:

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय मित्र अनिल ,  

                        अनिल आशा करता तुम विदेश  में  ठीक होगे । शुरू से बहार रहे हो तुम्हें तो भारत के कुछ त्योहारों का पता भी नहीं होगा | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें  रामलीला की विशेषताओं के बारे में बताना चाहता हूँ | रामलीला में भगवान राम के पूरे जीवन की एक नाटक प्रस्तुत किया जाता है | रामलीला में भगवान युवा काल के राम के इतिहास के बारे में बताया जाता है | रामलीला 9 दिन चलती है | भगवान राम और रावण के बीच 10 दिनों के लिए युद्ध के बारे में बताया जाता है | रामलीला में राम, सीता और लक्ष्मण की जीवन का विस्तारपूर का वर्णन किया जाता है। रामलीला के दौरान सब जगह मेला आयोजित किया जाता है | ताकि हर कोई राम लीला के नाटक का आनंद ले सकें और जान सके |  अंत में रामलीला का मंचन विजयादशमी या दशहरा उत्सव पर किया जाता है। इस बार भारत आना साथ मिल कर राम-लीला देखेंगे | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा दोस्त ,

आयुष |  

Answered by dpsahu81
0

Answer:

अंतिम दिवस की रामलीला वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए

Similar questions