Hindi, asked by sangeetatyagi, 9 months ago

वेद शब्द की उत्पत्ति बताते हुए इसका अर्थ स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by tharakvijayakumar
6

Answer:

दरअसल 'वेद' शब्‍द की उत्‍पत्‍ति संस्‍कृत भाषा के 'विद्' धातु से हुई है। इस प्रकार वेद का शाब्‍दिक अर्थ है 'ज्ञान के ग्रंथ'। इसी 'विद्' धातु से 'विद्वान' (ज्ञानी), 'विद्या' (ज्ञान) और 'विदित' (जाना हुआ) शब्‍द की उत्‍पत्‍ति भी हुई है। कुल मिलाकर 'वेद' का अर्थ है 'जानने योग्‍य ज्ञान के ग्रंथ'।

यह उम्मीद करता है कि यह मदद करता है

Similar questions