Hindi, asked by mahek2007, 5 months ago

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shreyashsuvigya
25

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य,

राजकीय बाल विद्यालय,

आनन्द पर्वत,

दिल्ली।

विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र हेतु।

महोदय,

मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरे पिता जी भारत सरकार के कार्यालय में अधिकारी हैं। उनका स्थानान्तरण दिल्ली से देहरादून हो गया है। हमारा सारा परिवार दिल्ली से जा रहा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास (होस्टल) की भी कोई व्यवस्था न होने के करण मेरा यहाँ पर अकेले रहकर पढ़ पाना असम्भव है।

आप से अनुरोध है कि मुझे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र’ देकर कृतार्थ करें। जिससे मैं देहरादून जाकर किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। मैंने विद्यालय की पुस्तकें लौटा दी हैं और मुझ पर किसी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अपना नाम

कक्षा -अपनी कछा

अनुक्रमांक – अपना अनुक्रमांक

दिनांक – लेखन का दिन ,महीना,साल

If it helps then mark as brainliest..

Please


papiyadhar1: nice
Answered by siri1534
4

Answer:

Adresss

city

दिनांक:date

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

परीक्षा भवन

city

विषय:- विद्यालय छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र |

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र हूँ| मेरे पिता जी का तबादला बेंगलुरु से दिल्ली हो गया है| हमारा परिवार दिल्ली जा रहा है| इस कारण मुझे यह विद्यालय छोड़ना पड़ेगा |अतः आपसे निवेदन है कि मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें|

आशा है,आप मेरी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे| मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा|

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-

कक्षा-

Mark as brainliest!!!!!

Similar questions