विद्यालय जाने वाले बालक-बालिकाओं के वस्त्र चयन करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दुओं की विवेचना कीजिए।
Answers
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
बालक-बालिकाओं को प्रायः प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय जाना पड़ता है। विद्यालय जाते समय बालक-बालिकाओं की वेशभूषा का निर्धारण प्रायः विद्यालय के नियमों के अनुसार ही होता है। प्रत्येक विद्यालय की यूनीफार्म निर्धारित होती है। विद्यालय जाने वाले बालक-बालिकाओं को सदैव यूनीफार्म में ही जाना चाहिए। निर्धारित यूनीफार्म (पोशाक) धारण करने से विद्यालय के सभी छात्रों में एकरूपता बनी रहती है। ऐसे में अमीर-गरीब का अन्तर उभरकर सामने नहीं आता है तथा सभी बच्चों का विकास समान रूप से होता है।
यदि बालकों की यूनीफार्म निर्धारित न हो तो उस स्थिति में इस बात की आशंका रहती है कि कुछ गरीब बच्चों में हीन भावना विकसित न हो जाए। विद्यालय जाने वाले बालक – बालिकाओं की यूनीफार्म अच्छी फिटिंग वाली होनी चाहिए। इस वेशभूषा के लिए ऐसे वस्त्र का चुनाव करना चाहिए जिसमें सलवटें न पड़ें। वस्त्र सिकुड़ने वाला न हो। साथ ही वस्त्र धोने में सरल होने चाहिए एवं इनका रंग भी पक्का होना चाहिए।
follow me !