Hindi, asked by mansigoswami, 2 months ago

विद्यालय के प्राचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shivamkumar2011
3

Answer:

सेवा में

प्रशानाचार्य महोदय

राजकी मध्य विद्यालय

राजगंज

विषय: चरित्र प्रमाण—पत्र की प्राप्ति हेतु

श्रीमान जी

   सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के सथानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा मे में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो।

 धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

वर्ष

दिनांक:

Similar questions