विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यार्थियों को अनुशासन भंग न करने की चेतावनी देते हुए २० - ३० शब्द में सूचना
लिखिए।
Answers
विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यार्थियों को अनुशासन भंग न करने की चेतावनी देते हुए २० - ३० शब्द में सूचना लिखिए।
सूचना
प्रिय छात्रों ,
आप सभी छात्रों का विद्यालय में नए साल में स्वागत है|आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश नहीं किया जाएगा| सभी छात्र समय में विद्यालय आएंगे| सभी छात्रों को वर्दी अनिवार्य है| विद्यालय में कोई छात्र मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करेगा| सभी छात्र विद्यालय के नियमों का पालन करेंगे और अनुशासन से रहेंगे|
आज्ञा से
प्रधानाचार्य
गोल्डन पब्लिक स्कूल
शिमला , हिमाचल प्रदेश |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14533788
सूचना लेखन ?
विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
Explanation:
विद्यालयों में अनुशासन की उतनी ही आवश्यकता है, जितनी खेल और सेना में। सेना की थोड़ी-सी अनुशासनहीनता से राष्ट्र खतरे में हो सकता है और खिलाड़ी की अनुशासनहीनता से खेल में पराजय अवश्यम्भावी है, उसी प्रकार विद्यालयों की अनुशासनहीनता से विद्यालय का वातावरण बिगड़ता है छात्र अपने मानसिक असन्तोष को उच्छृंखल व्यवहार के द्वारा प्रदर्शित करेंगे। फलत: विद्यालय-भवन की तोड़-फोड़, सहपाठियों से अपशब्द प्रयोग, लड़ाई-झगड़ा एवं अध्यापकों से दुर्व्यवहार करेंगे। विद्यालय औपचारिक शिक्षा प्रदान करने का प्रमुख साधन है, यह भावना समाप्त हो जाएगी।