Hindi, asked by Dipu97201, 11 months ago

विद्यालय के प्रधानाचार्य को संध्याकालीन खेलों के उत्तम प्रबंध के लिए प्रार्थना पत्र लिखें।

Answers

Answered by K391
27

सेवा में

प्रधानाचार्य

स्कूल का नाम

दिनांक

विषय - विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु

महोदया जी

आप से नर्म निवेदन है कि हमारी कक्षा में जो बच्चे हैं उन्हें खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करवाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए खेल की सामग्री होना जरूरी है। उनके खेल के लिए अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराएं। अतः जिससे हमारे बच्चे भविष्य में खेल के प्रति और आगे जा सके और हमारे देश का नाम रशन कर सकें। अतः आपसे निवेदन है कि आप खेल की सामग्री हमारी विद्यालय के लिए उपलब्ध कराएं ।

धन्यवाद!

Answered by piyushansh3
7

Answer:

सेवा में   श्रीमान खेल शिक्षक जी, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,   शिमला I विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र- महोदय,   सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I पाठशाला में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में मेरा निवेदन है कि खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I धन्यवाद I   आपका

Explanation:

please mark me as a brainlist

Similar questions