Hindi, asked by jagpreetkaur8001, 11 months ago

विद्यालय के ‘रंगायन’ द्वारा प्रस्तुत नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन, समय, टिकट-दर आदि की सूचना देते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 25 शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by krishankumar92
22

विद्यालय के ‘रंगायन’ द्वारा नाटक की प्रस्तुति

विद्यालय में हास्य नाटक की प्रस्तुति की जा रही है। नाटक के शौकीन सभी लोग यहाँ आकर नाटक का लुत्फ उठा सकतें  हैं । कृपया यहाँ जरुर पधारें।

हास्य नाटक का समय सोमवार सुबह 10 बजे का रहेगा।

मुख्य कलाकार - मोनु , कृष्णा ,राम ,अजय

टिकट दर - 50,100,150

कृपया टिकट काउंटर नंबर 1 से प्राप्त कर लें ।

Answered by PravinRatta
14

नाटक के लिए विज्ञापन

रंगायन

20 फरवरी, 2020

विज्ञापन

आप सभी छात्र, शिक्षकों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय के रंगायन मंच द्वारा आगामी 25 तारीख को एक नाटक आयोजित किया जा रहा है। यह नाटक दिन के दस बजे से शुरू होगा जिसका मंचन हमारे विद्यालय के सभागार में किया जाएगा। इस नाटक में कुल पांच किरदार हैं।

यह नाटक काफी मनोरंजन करने वाला है। मनोरंजन के साथ साथ इस नाटक से एक सीख भी मिलेगी। इस नाटक के किए टिकट की व्यवस्था है जिसका दर मात्र पांच रुपए है।

अतः आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस नाटक का लुत्फ उठाएं।

प्रबंधक,

रंगायन,

जी डी पब्लिक स्कूल,

पटना

Similar questions