Hindi, asked by rittikbanerjee903, 6 hours ago

विद्यालय की साफ सफाई की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें please say the right answer I will mark you as brainliest no spam otherwise I will report the answer​

Answers

Answered by psinghaug23
1

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

{अपने विद्यालय का नाम लिखिए}

{एड्रेस लिखिए}

विषय: विद्यालय की सफाई के बारे में कुछ सुझाव देने हेतु प्रार्थना-पत्र।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की दसवीं 'बी' कक्षा का छात्र हूं। मैं आपका ध्यान विद्यालय में व्याप्त गंदगी की तरफ दिलाते हुए उसकी सफाई के विषय में कुछ सुझाव देना चाहता हूं । आशा है आप मेरे सुझाव पर सकारात्मक रूप से ध्यान देंगे ।

विद्यालय के सफाई कर्मी द्वारा उदासीन व लापरवाही पूर्ण तरीके से अपना कार्य करने के कारण इस समय विद्यालय में प्राय: हर कमरे में कूड़ा करकट पड़ा दिखाई दे जाता है । मैदान में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिसके कारण हवा चलते ही कूड़ा पूरे मैदान में फैल जाता है । अतः मेरा सुझाव है कि अपने सफाई कर्मी को अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने को कहा जाए । कमरों व मैदान में एकत्र सारा कूड़ा-करकट इकट्ठा करके ट्राली में डालकर किसी नियत स्थान पर भेजा जाए। इस कार्य में श्रमदान के लिए यदि आवश्यक हो तो हम छात्रों का भी सहयोग लिया जाए । यदि आप मेरे इन सुझावों को अन्यथा न लेते हुए इनको क्रियान्वित करेंगे तो निश्चय ही विद्यालय साफ सुथरा दिखाई देगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

{अपना नाम लिखिए}

कक्षा: {अपनी कक्षा लिखिए}

अनुक्रमांक : {अपना लिख लीजिए}

दिनांक: 03 अक्टूबर 2021

Mark the answer as brainliest if you found it helpful.

Similar questions