विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मंच संचालन (STAGE CONDUCT) का प्रथम अनुभव कैसा रहा। इसके विषय में बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
3
43/1 नेहरू पार्क
पुणे
दिनांक
प्रिय मित्र,
आशा है तुम कुशलमंगल हो।मैंने तुम्हें पहले पत्र में बताया था की विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मंच संचालन करने के लिए मुझे चुना गया है।कल विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मंच संचालन करके मुझे बहुत अध्भुत लगा ।ऐसा पहले बार था जब मैंने इतने बड़े पैमाने पर मंच संचालन किया था ।
तुम्हें पता ही है की मैं कभी घबराता नहीं हूँ पर समय मुझे बहुत पसीने आ रहे थे ।जैसे ही मैं मंच पर गया और कार्यक्रम के बारे पढ़ता तो मुझे बहुत प्रसन्ता हो रही थी ।
ये हमेशा से ही मेरे लिए मज़ेदार रहा है ।मैं तुम्हें जल्द ही अपनी तस्वीर और वीडियो भेजू गा।
अपना ध्यान रखना ।
तुम्हारा मित्र
चाँद
Similar questions
Physics,
7 months ago
Math,
7 months ago
Psychology,
7 months ago
Math,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago