Hindi, asked by itztanu20, 3 months ago

विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर अनुच्छेद ​

Answers

Answered by yogendrasingh26267
0

Answer:

रक्षाबंधन

Explanation:

सावन मास की पूर्णिमा में बनाया जाने वाला पावन पर्व रक्षाबंधन है आज भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक मर जाता है प्राचीन काल में विजय प्राप्त करने के लिए रोहित अपने यजमान क्षत्रिय राजा के हाथ में रक्षा सूत्र बांधते थे पति जब युद्ध में जाता तो पत्नी पति के माथे पर तिलक करती और विजय की कामना के लिए हाथ में रक्षा सूत्र बांधने इंद्राणी ने देवराज इंद्र की विजय कामना से रक्षा सूत्र बांधा था राजपूत कन्या ए तो अभी रक्षा के लिए किसी भी वीर राजपूत के हाथों में राखी बांधकर भाई बहन का संबंध जोड़ लेती थी माता दी विजय कामना से अपने पुत्र के हाथ में राखी के धागे मानती थी रक्षाबंधन का प्रारंभ न जाने कब से इस भारत में रहा है पुराणों में राजा बलि का वर्णन आता है जिसके हाथ में बंदूक भगवान विष्णु ने रक्षा सूत्र बांधकर अपने द्वारा मांगे गए दान के रुप में उनके सारे राज्य को मान लिया था और बलि के पाताल लोक का राजा बना दिया था रक्षाबंधन के विषय में अनेक पौराणिक धार्मिक कथाएं कथाएं हैं आज रक्षाबंधन का संदेश है कि सभी भारतवासी रक्षा सूत्र बांधकर एक-दूसरे की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लें जीवन के धार्मिक संस्कारों का पालन करने की अपनी संस्कृति की रक्षा करें देश की अखंडता की रक्षा करें अपनी सीमाओं की मर्यादाओं की रक्षा करें

Similar questions