Hindi, asked by Bhavyalohani, 6 months ago

विद्यालय खुलने के बाद पूरी साफ-सफाई और मास्क आदि का पर्याप्त इंतजाम कराने का अनुरोध करते
हुए प्रधानाध्यापक को एक आपवेदन-पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

विद्यालय खुलने के बाद पूरी साफ-सफाई और मास्क आदि का पर्याप्त इंतजाम कराने का अनुरोध करते  हुए प्रधानाध्यापक को एक आपवेदन-पत्र लिखिए?

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

शिमला पब्लिक स्कूल ,  

शिमला,

दिनांक-3-10-2020

विषय : विद्यालय खुलने के बाद पूरी साफ-सफाई और मास्क आदि का पर्याप्त इंतजाम कराने का अनुरोध करते  हुए प्रधानाध्यापक को एक आपवेदन-पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ| मेरा नाम रोहित कुमार है| महोदय मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि लॉकडाउन के चलते हुए और महामारी के कारण हमारे स्कूल खुल गए है| हम सभी छात्र यह चाहते है कि विद्यालय खुलने के बाद पूरी साफ-सफाई और मास्क आदि का पर्याप्त इंतजाम कराने की कृपया करें|

                      सफाई का ध्यान रखना और मास्क लगाना हम सब की जिम्मेवारी है| यह महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है| हम सब डर-डर के विद्यालय आ रहे है| सभी नियमों के साथ विद्यालय  में पढ़ाई की जाए| आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। महान कृपया  होगी |    

आपका आज्ञाकारी शिष्य |

रोहित दसवीं (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

​संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10018503

आपकी कक्षा के पंखे खराब है और तीव्र गर्मी है अपने प्रधानाचार्य को पंखी ठीक करवाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए

Similar questions