विद्यालय खलने के समाचार को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।
Answers
Explanation:
I will try my best
I will write only few points as a hint
दो मित्र थे रमेश और सुरेश
रमेश - अरे सुरेश तुमने सुना कि हमारे स्कूल खुलने जा रहे हैं
सुरेश - हां रमेश मैंने भी सुना
रमेश - क्या इस समय स्कूल जाना सही होगा
इतना कोरोना है उस स्कूल में तो बहुत सारे बच्चे होते हैं
सुरेश -हां यार लेकिन अब समाचार वाले गलत तो हो नहीं सकते
मेरे घरवाले तो कह रहे हैं वह मुझे भेजेंगे कि नहीं
रमेश - हां मेरे घर वाले भी यही कह रहा है
सुरेश -मेरे पापा ने बताया है कि वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग तो होगी लेकिन कौन जाने किस को कोरोनावायरस
रमेश -हां भाई और हमारे स्कूल में तो बहुत सारे बच्चे हैं और यह तो एक बहुत बड़ी महामारी है
सुरेश -चलो हमें क्या करना स्कूल वाले हमारे सुरक्षा के लिए कोई ना कोई तो इंतजाम जरूर करेंगे
रमेश - हां यह तो तुमने सही कहा
Hope it helps you.