Hindi, asked by alpnavyas1974p94ej7, 1 year ago

विद्यालय में गणित विषय की अतिरिक्त कक्षा हेतु प्रधानाद्यापक जी को प्रार्थना पत्र

Answers

Answered by bhatiamona
260

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकिय कन्या विधालय,

विकास नागर शिमला.

विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय गणित विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूँ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकती।

इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे गणित विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगी।  

धन्यवाद.

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

अंजू शर्मा.  

दिनांक: 10-07-2018  

Answered by aradhya21007
36

सेवा में

प्रधानाचार्य

मदर टैरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल

कोयला नगर

कानपुर

22-12-2020

विषय -अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था कराने हेतु पत्र

महोदया

सविनय निवेदन है कि मैंने प्रथम तथा मासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं सिवाय गणित विषय के मैंने जिस विषय में कमजोर हूं मैं बिना अदरक कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकती |

इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे गणित विषय में अंतर कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें मैं आपकी आभारी रहूंगी |

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

आराध्या सिंह

कक्षा 6

Similar questions