Hindi, asked by jhaaarti116, 4 months ago

विद्यालय में हुए ‘ खेल -दिवस ‘ पर एक प्रतिवेदन लिखिए​

Answers

Answered by diamondgirl7
8

Answer:

कुंडहित : बाल समागम के तहत शैक्षणिक अंचल कुंडहित सभी विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय कुं डहित में सचिव स्वपन पातर के नेतृत्व में खेल का आयोजन किया गया. जिसमें चित्रांकन, निबंध, विज्ञान, बोरा दौड़, नृत्य, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. वैसे प्रतिभागी गुरुवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं मध्य विद्यालय विक्रमपुर में भी बाल समागम का आयोजन किया गया. वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के द्वारा उंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऊंची कूद में वर्ग आठ के विजेता आरजू खां, वर्ग में सात विजेता शनि खां, लंबी कूद में विजेता वर्ग पांच के साहिल खां,

रस्सी कूद में विजेता वर्ग छह के शादिया खातुन, लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में वर्ग आठ की छात्रा नेहा खातून, निबंध लेखन में विजेता वर्ग आठ के हसीबुल खां बने. कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक रागिनी कुमारी, सुधीर कुमार मरांडी, नरुददीन खां, शरद कुमार माजी, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य नइमुददीन खां सहित अन्य मौजूद थे.

Explanation:

hope it helps you

mark as BRAILIEST

xx diamondgirl7 xx

Answered by latheefkalanad786
0

नटछंटधोधखःढछनःऋझखकःणजःझगचः

Similar questions