Hindi, asked by amankumar14092008, 1 day ago

विद्यालय में हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन हेतु लगभग 50 शब्दों में सूचना लिखिए। ​

Answers

Answered by punitayadav5356
5

Answer:

सूचना-लेखन’ कम-से-कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी संक्षिप्त जानकारी होती है। यह आम व्यक्तियों तथा संगठनों द्वारा उपयोग में लायी जाती है। इसका प्रयोग जन्म तथा मृत्यु की घोषणा करने, घटनाओं जैसे उद्घाटन व सेल, सरकारी आदेशों की जानकारी देने, किसी विशिष्ट अवसर के लिए आमंत्रण देने, किसी कर्मचारी को नौकरी से बरखास्त करने या कर्मचारी द्वारा नौकरी छोड़ने की सूचना देने के लिए किया जाता है। इन सूचना-पत्रों को एक खास बोर्ड पर लगाया जाता है। किसी भी स्कूल या संगठनों में खास जगह पर ये बोर्ड लगाए जाते हैं। जबकि सरकारी विभागों द्वारा जारी सूचना भिन्न-भिन्न समाचार-पत्रों में भी छापी जाती है।

please mark as Brainiest answer and give me like

Similar questions