Hindi, asked by eshikapatidar707, 7 months ago

विद्यालय में खेल के सामान मंगवाने हेतु अपने प्राचार्य को पत्र with list​

Answers

Answered by lukendraprajapati
9

Explanation:

प्रति,

प्राचार्य महोदय जी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा।

विषय-खेल सामान मंगवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

आपसे से नर्म निवेदन है कि यहां बच्चों को खेल सुविधा ना मिल पाने के कारण वह पढ़ाई व खेल में रुचि नहीं ले पा रहे हैं अतः खेल सामान बच्चों के प्रति आवश्यक है। कृपया आप बच्चों के लिए खेल समान मंगवाने की कष्ट करें। धन्यवाद

आपकी विद्यार्थी

Answered by Theheartlover
3

Answer:

सेवा में ,

प्रधानचार्य. जी

____________ विद्यालय का नाम

_________ address

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में खेल सामग्री समाप्त हो गया है । गेट का सम्मान टूट फूट गया है ,

उसकी नींद भी काफी पुरानी हो चुकी है । वॉलीबॉल और बास्केटबॉल भी खराब हो गई है । खेलों की

प्रतियोगिता नजदीक है l

इसलिए आपसे प्रार्थना है कि हमारे विद्यालय से समुचित खेल के सामान उपलब्ध कराने की कृपा

करें ।

आशा है कि आप हम लोगों के साथ ना कर जल्दी ही ध्यान देकर हमारे विद्यालय में खेल के सामान

की उचित व्यवस्था की कृपा करेंगे ।

दिनांक : २०/१/२०२१

आपकी आज्ञाकार / आज्ञाकारी शिक्षा

______________अपना नाम

_____कक्षा_____

Similar questions