Hindi, asked by santoshsonawale936, 6 months ago

विद्यालय मे मनाए गए बाल दिवस पर वृत्तांत लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
128

विद्यालय मे मनाए गए बाल दिवस पर वृत्तांत लेखन

14 नवम्बर 2020 को डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में शिमला में बाल दिवस समारोह आयोजन किया गया था | बाल दिवस समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था | बाल दिवस समारोह पाठशाला के प्रांगण में बनाया गया था| प्रांगण को चारों तरफ़ से सजाया हुआ था | बाल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री वनराज लाल थे |  

प्रधानाचार्य जी हम सभी छात्रों को बाल दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएँ दी और हमें अपने आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छी-अच्छी बाते समझाई | सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी | कुछ छात्रों ने कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किए | छात्रों के लिए जल-पान का आयोजन किया गया था | जल-पान ग्रहण करने के बाद , मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को बधाई दी और आभार प्रकट किया| आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी | इसी के साथ बाल दिवस समारोह 4 बज़े समाप्त हो गया |

Answered by santoshpatil4553
8

Explanation:

https://www.shaalaa.com/question-bank-solutions/apanee-paathashaala-mein-manae-gae-hindee-divas-ka-vrttaant-rochak-bhaasha-mein-likhie-lagabhag-60-se-80-shabdon-mein-rchnaa-vibhaaga-9th-standard_178114

Similar questions