Hindi, asked by arjunsureshboss, 3 months ago

विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by XxDREAMKINGxX
9

सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला। हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।[

Answered by upasanabhaisora199
19

Explanation:

मकान नंबर 56

मोहल्ला प्रेम नगर

ऋषिकेश

17 मई 2021

प्रिय दीपा

मधुर स्मृति ।

मुझे अभी-अभी टेलिफोन पर सलोनी ने बताया कि तुमने इस वर्ष नौवीं कक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बहुत-बहुत बधाई । तुम अगले वर्ष होने वाले परीक्षा में अभी मेरिट लिस्ट में आओगी मुझे तुम्हारी प्रगति देखकर पूरा विश्वास है कि तुम अगले वर्ष अपने माता पिता एवं विद्यालय दोनों को गौरव प्रदान करोगी । वैसे यह तो होना ही था तुम्हारी कड़ी मेहनत का ही यह सुफल है ।

सच कहूं तो दीपा मन तो यही कर रहा है कि सारे काम जूता तुम्हारे पास आ जाओ पर तुम और और मैं दोनों जानते हैं कि और संभव नहीं है इससे सारे जरूर काम छोड़कर पत्र लिखने बैठ गई हूं ।तुम्हें बार-बार मेरी ओर से हार्दिक बधाई ईश्वर करे तो उस दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करो ।

मेरे मम्मी पापा भी तुम्हारी प्रशंसा कर रहे हैं और सफलता के लिए तुम्हें बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद भेज रहे है ।

एक बार फिर बधाई हमारी ट्रीट तुम्हारे पर उधार है। जब मिलेंगे तब भूलना नहीं ।

तुम्हारी सहेली

उपासना

Similar questions