विद्यालयों में प्रवेश कि समस्या के बीच दो अभिभावको के बीच में संवाद ??
Answers
विद्यालय में प्रवेश की समस्या को लेकर दो अभिभावकों के बीच संवाद।
Explanation:
अभिभावक 1: सुनिए भाई साहब क्या आपके बेटे का दाखिला इस विद्यालय में हो गया?
अभिभावक 2: नहीं नहीं भाई साहब मेरे बेटे का दाखिला अभी नहीं हुआ है मैं उसी के लिए चक्कर लगा रहा हूँ। क्या आपके बच्चे का हो गया?
अभिभावक 1: अरे कहां भाई पिछले 1 महीने से मैं अपने बेटे के सारे जरूरी कागजात इकट्ठे किए जा रहा हूँ ताकि उसके दाखिले में कोई समस्या ना हो लेकिन फिर भी आज उसकी आयु के चक्कर में मुझे यहां वहां बहुत धक्के खाने पड़ रहे हैं।
अभिभावक 2: ओहो यह तो बहुत दुख की बात है।
अभिभावक 1: हाँ भाई आजकल विद्यालयों में दाखिला लेना इतना मुश्किल हो गया है कि बच्चों के लिए अब अभिभावक खुद अपनी पढ़ाई शुरू कर रहे हैं।
अभिभावक 2: आखिर कह तो तुम सही रहे हो पर यह प्रतियोगिता इतनी बढ़ कैसे गई?
अभिभावक 1: अरे भाई यह सब सरकार की देन है।
अभिभावक 2: सरकार की देन । वह कैसे?
अभिभावक 1: सरकार ने विद्यालय बनाने का आश्वासन जरूर किया था लेकिन विद्यालय अभी तक बनी नहीं है जिस कारण यह प्रतियोगिता बढ़ गई है और बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलाना बहुत बड़ी समस्या बन गई है।
अभिभावक 2: हाँ यह तो एकदम सही बात है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210