Hindi, asked by Kishan35, 1 year ago

विद्यालय में शिक्षक दिनस आयोजन करने हेतु अनुमति मांगते हुए आवेदन पत्र लिखिए

Answers

Answered by Surajdevkhande
5

सेवा मे,

प्रति प्रधानाचार्य,

-------विद्यालय का नाम--------

-------विद्यालय का जगह--------

विषय:- शिक्षक दिवस आयोजन करने कि

अनुमति हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सनम्र निवेदन है कि हम कक्षा 12 के विद्यार्थी 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के दिन विद्यालय मे एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित करना चाहते है जिससे हम विद्यालय के शिक्षको का मनोरंजन तथा उनको सम्मानित कर सके।

हम ऐसा इसलिए करना चाहते है क्योंकि शिक्षक पूर्व वर्ष हमारी पढ़ाई मे सहायता करते है और हम उनके लिए कुछ नही करना पाते है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया कर हमे अनुमति प्रदान करे। हम आपसे वायदा करते है कि इस कार्यक्रम मे ऐसा कुछ भी नही होगा जिससे आपको शर्मिंदगी हो।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी/आज्ञाकारीणि शिष्य/शिष्या

-------नाम-------

--------कक्षा-----

--------दिनांक------

Please mark it as a brainlist.

Similar questions
Math, 8 months ago