Hindi, asked by mithun9296, 11 months ago

विद्यालय परिसर में अनुचित भाषा का प्रयोग करते हुए प्रधानाध्यापक को पत्र

Answers

Answered by 29Aisha
10




सेवा मे
उपप्रधानाचार्य जी,
(विद्यालय का नाम)
( स्थान) ,
विषय:- विद्यालय मे अनुचित भाषा का प्रयोग।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि पिछले कुछ दिनो से कक्षा 11वीं व 12वीं बड़े ही अपशब्दो का प्रयोग कर रही है । कक्षा के बाहर खड़े होकर व मैदान मे भी वह गाली - गलोच करते हैं।
इन सबका बुरा असर छोटे बच्चो पर हो रहा है। हमनें उनका कहा भी परंतु वे हमे डांट - धमकाकर भगा देते हैं। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप उनको समझाए अर्थात सजा दें ।
आपकी अति कृप्या होगी।
सधन्यवाद
भवदीया
नाम...
कक्षा...
दिनांक...

dharmendrakumar42: thanks
Answered by Anonymous
14

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : कुछ बच्चों की शिकायत करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो अनुचित भाषा का प्रयोग करते हैं और यहां का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं । वह वर्ग ९ के कुछ छात्र हैं जो कि हाइलाइटेड है । उन सबों का नाम आपके पास पहले से ही मौजूद है । यह सारे विद्यार्थी अनुचित भाषा का प्रयोग करते हैं और साथ में गालियां भी देते हैं मैंने खुद अपने कानों से जूनियर क्लास के बच्चों को उन लोगों ने डांटा और अनुचित भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दिया मैंने खुद देखा और सुना है । इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बात बता रहा हूं कि आप इस पर जल्द से जल्द किसी प्रकार का करवाई करें ।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि कृपया इस बात पर विचार करें और जल्द से जल्द उन पर कठोर कार्यवाही करें । और उन्हें इस बात का एहसास दिलवाए कि यह अनुचित है ।

आपका विश्वासी छात्र

अंकुश

वर्ग : ८

क्रमांक : ३

खंड : अ

Similar questions