Hindi, asked by shubhambhati645, 10 months ago

विद्यालय- पत्रिका की सामग्री अन्य पत्र-पत्रिकाओं से भिन्न होती है , क्योंकि *
1 point
प्राचार्य द्वारा रचित होती है |
प्राचार्य और अध्यापकों द्वारा रचित होती है |
छात्र-छात्राओं द्वारा रचित होती है |
अध्यापकों कि होती है |​

Answers

Answered by shishir303
4

सही जवाब है...

♦ छात्र-छात्राओं द्वारा रचित होती है | ♦

║ विद्यालय पत्रिका की सामग्री अन्य पत्र-पत्रिकाओं से भिन्न होती है, क्योंकि इस तरह की पत्रिका में छपने वाली सामग्री छात्र-छात्राओं द्वारा रचित होती है।║

स्पष्टीकरण:

विद्यालय पत्रिका से तात्पर्य विद्यालय द्वारा वार्षिक रूप से या अर्धवार्षिक रूप से अथवा त्रैमासिक रूप से प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका से होता है। अधिकतर विद्यालय पत्रिका वार्षिक रूप से प्रकाशित की जाती हैं। ऐसी पत्रिका सामान्य पत्रिका की तरह नही होती। ये केवल विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों के लिए ही प्रकाशित की जाती हैं और इनमें जो भी सामग्री होती है। वह विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा रचित होती है। इस तरह की पत्रिका प्रकाशित करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास करना होता है। जो छात्र-छात्राओं की मौलिक रचनाएं हैं, उन्हें प्रोत्साहन देना होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by reenamukesh4
1

Explanation:

I am sry muje yeh jawab nahi ata

Similar questions