Hindi, asked by skr04927, 4 months ago

विद्यापति के काव्य सौष्ठव की विवेचना किजिए​

Answers

Answered by lovelygirl46418
2

Answer:

विद्यापति के काव्य की प्रमुख विशेषता यह है कि कहीं- कहीं उनकी कविताओं के बीच में गद्य के दर्शन भी होते हैंl कीर्ति लता लगता ऐसे ही रचना हैl इसे वर्णन की दृष्टि से देखें तो विद्यापति का काव्य वीर श्रृंगार व भक्ति का अद्भुत समवाय हैंl कीर्ति लता वीर रस प्रधान रचना है वही पदावली श्रृंगार व भक्ति का मिश्रण है l

Answered by Aʙʜɪɪ69
4

Explanation:

  • विद्यापति के काव्य की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि कहीं-कहीं उनकी कविताओं के बीच में गद्य के दर्शन भी होते हैं। कीर्तिलता ऐसा ही रचना है। इसे वर्णन की दृष्टि से देखें तो विद्यापति का काव्य वीर,शृंगार व भक्ति का अद्भुत समन्वय है। कीर्तिलता वीर रस प्रधान रचना है, वहीं पदावलीशृंगार व भक्ति का मिश्रण है।
Similar questions