Hindi, asked by ritikatella, 5 months ago

विद्‍यार्थी जीवन में गुणों का क्या महत्व है? विद्‍यार्थी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए।

Answers

Answered by playerstudent
3

विद्यार्थी जीवन में ईमानदारी एक बड़ा गुण :::

यदि कोई व्यक्ति स्वयं को चालाक समझकर बेईमानी का रास्ता अपनाने लगे और स्वयं को महान समझे तो वह इस बात से अनजान है कि गलत काम का नतीजा हमेशा गलत ही होता है। ... इसलिए हमें यही समझना चाहिए कि भगवान हमें ऐसे मौके जिन्दगी में सुधार करने और ईमानदार बनने के लिए देता है।

अच्छी पुस्तकें पढ़ना, समाचार पत्र पढ़ना, टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को देखना, अपने विषयों से सम्बन्धी उसकी जो भी जिज्ञासाएं हो, उन्हें जानने के लिए प्रयास करना, आदि गुण आदर्श विद्यार्थी में होते हैं..

Hope ti will help you

Thanks.....

Similar questions