विद्यार्थी जीवन पर अनुच्छेद
Answers
विद्यार्थी जीवन पर अनुच्छेद
Explanation:
विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का पहला पड़ाव है जिस दौर से हम सब गुजरे हुए हैं। इस काल में ही हमारा पूरा भविष्य निर्भर करता है । यह हमारे जीवन का अहम पड़ाव होता है । यह वह समय होता है जिसमें एक इंसान कड़ी मेहनत और परिश्रम करके मानसिक रूप से मजबूत होता है ।
विद्यार्थी जीवन मौज मस्ती से भरा कड़े परिश्रम से भरा हुआ है । मौज मस्ती के साथ-साथ हमें मेहनत करके आगे बढ़ना होता है। विद्यार्थी जीवन मैं समय का सदुपयोग करने वाले बच्चे ही आने वाले समय में उन्नति करते है। विद्यार्थी जीवन में हम हर कार्यक्रम में बहुत उत्तेजित हो कर भाग लेते हैं। विद्यार्थी जीवन हमारी जिंदगी का सबसे हसीन दौर होता है जिसमें हमें अनेकों चीज़ सीखने को मिलती है और मित्र आदि भी मिलते हैं।
विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन बड़ा कठोर व दुखदायी होता है, ऐसा प्रायः समझा जाता है। परंतु वास्तव में यदि देखा जाए तो जीवन का सर्वोत्तम भाग विद्यार्थी जीवन ही है। जिन विद्यार्थियों के संरक्षक धन संपन्न होते हैं उनका जीवन सुखमय होता है। परंतु जिन विद्यार्थियों को अपने संरक्षकों से उचित सहायता नहीं मिलती है उन्हें अनेक प्रकार के कष्टमय संघर्षों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जो संघर्ष से डरता नहीं वही जीवन की परीक्षा में सफल होता है। असली सुख तो कालिदास के अनुसार किसी को भी प्राप्त नहीं है, क्योंकि सुख नाम की वस्तु विद्यार्थी जीवन में आकाश कुसुम एवं गूलर के फूल के समान है। विलासपूर्ण सुखमय जीवन व्यतीत करने वाले को विद्या प्राप्त नहीं होती और जो विद्यार्थी है उसे विद्यार्थी जीवन में सुख कहाँ? जो विद्यार्थी सादा जीवन एवं उच्च विचार अपने अंदर धारण करता है वह निश्चय ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता है और आगे चलकर वह जीवन में सुख एवं आनंद प्राप्त करता है।