Science, asked by kishoreshanthy4231, 11 months ago

विद्युत की युक्तियों में ऊर्जा रूपान्तरण होता है, विद्युत हीटर में कौनसी ऊर्जा काम में ली जाती है? इसका रूपान्तरण किस ऊर्जा में होता है?

Answers

Answered by shishir303
1

विद्युत की युक्तियों में ऊर्जा का रूपान्तरण होता है जो अलग-अलग रूपों में हो सकती है।

जैसे कि...

विद्युत ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा = स्पीकर, माइक्रोफोन

विद्युत ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा = हीटर, ओवन

विद्युत ऊर्जा से गतिज ऊर्जा = विद्युत ट्रेन या वाहन तथा बिजली के पंखे आदि।

विद्युत ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा = बिजली के बल्ब, ट्यूबलाइट

विद्युत हीटर में विद्युत ऊर्जा काम में ली जाती है और इस विद्युत ऊर्जा का रूपांतरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है।

Similar questions