History, asked by ankitlovanshi00, 11 hours ago

विद्युत लेखन की से आप क्या समझते हैं उद्देश्य tathaमहत्व का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by harshitapargai123
0

Answers- विद्युत आवेशों के मौजूदगी और बहाव से जुड़े भौतिक परी घटनाओं के समुच्चय को विद्युत कहा जाता है, इसे ना तो देखा जा सकता है ना ही छुआ जा सकता है, केवल इसके प्रभाव से महसूस किया जा सकता है, विद्युत से जानी-मानी घटनाएं जुड़ी हैं, जैसे कि तड़ित, स्थैतिक विद्युत, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा, इसके अतिरिक्त विद्युत के द्वारा ही विद्युत चुंबकीय तरंगों पास सर्जन एवं प्राप्ति संभव होता है, विद्युत के साथ चुंबकत्व जुड़ी घटना है, विद्युत आवेश विद्युत चुंबकीय क्षेत्र पैदा करते हैं, विद्युत क्षेत्र में रखें विद्युत आवेशों पर बल लगता है,

समस्त विद्युत का आधार इलेक्ट्रॉन है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन हल्के होने के कारण ही आसानी से स्थानांतरित हो पाते हैं, इलेक्ट्रॉनों के हस्तांतरण के कारण ही कोई वास्तु आवेशित होती है, आवेश की गति की दर विद्युत धारा है, विद्युत के अनेक प्रभाव है जैसे चुंबकीय क्षेत्र उस्मा, रासायनिक प्रभाव आदि.

Similar questions