Science, asked by lokchandkurre, 2 months ago

विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर कार्य करने वाले किन्ही चार उपकरणों के नाम लिखिए शब्द सीमा क्षेत्र से सब हिंदी आंसर दोविद्युत धारा के ताप पर प्रभाव पर कार्य करने वाले किन्हीं चार उपकरणों के नाम लिखिए हिंदू उत्तर दो शब्द सुना 7560 ​

Answers

Answered by arbindk946
13

Answer:

विद्युत इस्तरी की तरह ही विद्युत हीटर में धातु का कॉयल या फिलामेंट लगा होता है, जिसका गलनांक काफी उच्च होता है। जब हीटर के कॉयल या फिलामेंट से विद्युत धारा प्रवाहित कराया जाता है, तो यह गर्म होकर उष्मा उत्सर्जित करता है। विद्युत हीटर का उपयोग जाड़े के मौसम में ठंढ़ से राहत पाने के लिये किया जाता है।

विद्युत इस्तरी, विद्युत हीटर, विद्युत वाटर हीटर आदि के एलीमेंट में प्राय: निक्रोम का उपयोग किया जाता है, जो निकेल तथा क्रोमियम का एक मिश्रातु है

Answered by franktheruler
0

विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर कार्य करने वाले किन्ही चार उपकरणों के नाम लिखिए

विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर जारी करने वाले चार उपकरण निम्नलिखित है

  1. विद्युत ऊष्मक
  2. विद्युत बल्ब
  3. विद्युत इस्त्री
  4. विद्युत हीटर

  • विद्युत ऊष्मक, विद्युत बल्ब, विद्युत इस्त्री व विद्युत हीटर ऐसे उपकरण है हो विद्युत धारा को ऊष्मा में परिवर्तित करते है। इन उपकरणों में एक कोइल होता है ।
  • ये चारो उपकरण ज़ूल ऊष्मा के तापीय प्रभाव पर कार्य करते है ।
  • विद्युत धारा का तापी प्रभाव : एक सेल के अंदर रासायनिक अभिक्रिया के कारण दो टर्मिनल के बीच विभवांतर उत्पन्न होता है, जो बैटरी से संयोजित किसी प्रतिरोधक या

प्रतिरोधकों किसी निकाय में विद्युत धारा

प्रवाहित होने हेतु इलेक्ट्रॉन में गति उत्पन्न करता

है।

  • विद्युत धारा में तापीय प्रभाव के कारण उपकरणों में गर्मी पैदा होती है जिससे वे हमारे दैनिक कार्यों को सुविधाजनक बनाते है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/14271015

https://brainly.in/question/21139415

Similar questions