India Languages, asked by rohitbishtktm, 6 months ago

विद्या धन सब धन और से श्रेष्ठ है का संस्कृत अनुवाद​

Answers

Answered by shishir303
4

‘विद्या धन सब धनों से श्रेष्ठ है’ का संस्कृत अनुवाद​ इस प्रकार होगा...

विद्या धन सब धनों से श्रेष्ठ है।

विद्या सर्व धनम् श्रेष्ठः।

विद्या सर्व धनम् प्रधानाम्।

विद्या के महत्व पर श्लोक...

न  चोर  हार्यम्  न  च  राज  हार्यम्,

न  भ्रातु  भाज्यम्  न  च  भारकारी।

व्यये  कृते  वर्धते  एव  नित्यम्,

विद्याधनं  सर्वधनं  प्रधानम्।।

अर्थ : ना तो इसे चोर चोरी कर सकता है, ना इसका कोई राजा हरण कर सकता है, ना तो भाईयों में इसका बंटवारा हो सकता है और ना ही इस धन पर कोई कर देना पड़ता है। ना ही इसे व्यय करने पर यह कम होता है, बल्कि बढ़ता ही जाता है। विद्याधन एक ऐसा धन है जो सभी तरह के धन में सबसे श्रेष्ठ धन है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions