विधानसभा का गठन किस प्रकार से किया जाता है ?
Answers
Answer:
विधानसभा चुनाव भारत के राज्यों में कराए जाने वाले राज्य-स्तरीय चुनाव हैं। इन चुनावों में हर राज्य की जनता अपने राज्य-स्तर के शासन के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करती है जिन्हें विधायक कहा जाता है। आम चुनावों से अलग इन चुनावों में चुने हुए विधायक राज्य-स्तर पर सरकार का गठन करते हैं। इन चुनावों में भाग लेने वाले राजनैतिक दल वह भी हो सकते हैं जो आम चुनावों में भाग लेते हैं और इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के अपनी-अपनी क्षेत्रीय दल भी हैं जो राज्य-विशेष में लोकप्रिय होते हैं जैसे तमिल नाडु में अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस। यह चुनाव प्रति पाँच वर्ष में एक बार कराए जाते हैं। यदि अपना कार्यकाल पूरा करने से पूर्व कोई सरकार विधानसभा में बहुमत खो देती है तो यह चुनाव पाँच वर्ष से पहले भी कराए जा सकते हैं।
इन चुनावों में मतदान करने के लिए जो मापदण्ड हैं वह वहीं हैं जो लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए हैं जैसे मतदाता का भारतीय नागरिक होना और उसकी आयु १८ वर्ष या ऊपर होना।
The Legislative Assembly was the governing body of France between October 1791 and September 1792.
The Legislative Assembly was the governing body of France between October 1791 and September 1792.The Legislative Assembly replaced the National Constituent Assembly, which by September 1791 had completed most of the work for which it was convened. Its deputies had drafted a constitution they believed reflected the aims of the revolution. Feudalism, noble titles and the Ancien Régime’s other institutional inequalities had been abolished. The idealistic Declaration of the Rights of Man and Citizen was adopted as a preamble to the new constitution. Royal absolutism was dead and the king stripped of most of his executive powers.